असम सरकार ने जुबिन की मौत के मामले में पारस्परिक कानूनी सहायता संधि लागू करने का आग्रह किया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 29-09-2025
Assam urges government to invoke Mutual Legal Assistance Treaty in Zubin's death case
Assam urges government to invoke Mutual Legal Assistance Treaty in Zubin's death case

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
 असम सरकार ने दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश सिंगापुर में गायक जुबिन गर्ग की मौत के मामले में सिंगापुर के साथ पारस्परिक कानूनी सहायता संधि (एमएलएटी) लागू करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक औपचारिक अनुरोध भेजा है। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को यह जानकारी दी.
 
एमएलएटी दो देशों के बीच एक समझौता है जो कानून प्रवर्तन उद्देश्यों के लिए सूचना और साक्ष्य के आदान-प्रदान की सहूलियत प्रदान करता है.
 
शर्मा ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘संधि लागू हो जाने पर सिंगापुर के अधिकारियों से पूर्ण सहयोग सुनिश्चित हो पाएगा। यह संधि हमें मामले में जांच संबंधी विस्तृत जानकारी तक पहुंच प्रदान करेगी और आरोपियों को देश लाने एवं न्याय सुनिश्चित करने में इसकी वजह से सहायता मिलेगी.’’
 
असम सरकार ने 19 सितंबर को सिंगापुर में हुई गायक की मौत की जांच के लिए विशेष पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एम.पी. गुप्ता के नेतृत्व में 10 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। वह वहां नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में प्रस्तुति देने गए थे.
 
उन्होंने कहा, ‘‘मंत्रालय की ओर से सिंगापुर को अनुरोध भेजे जाने के बाद, हमारी पुलिस टीम, जो पहले से ही वहां मौजूद है, स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय के साथ कार्य करेगी.’’
 
शर्मा ने शाम को दुर्गा पूजा पंडाल का दौरा करने के बाद कहा, ‘‘अगले कुछ दिनों में हमें महत्वपूर्ण प्रगति की उम्मीद है। मैं अभी विवरण का खुलासा नहीं करना चाहता लेकिन अगले दो से तीन दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं.
 
मुख्यमंत्री ने मामले में आरोपी जुबिन के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा के ठिकाने के बारे में कहा कि उनके पास इस बारे में सुराग हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यदि वह निर्धारित समय के भीतर असम पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करते तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और हमने इसके लिए पहले ही व्यवस्था कर ली है.