चार हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से भूटान तक दो रेल परियोजनाएं स्थापित करेगा भारत

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 29-09-2025
India to set up two rail projects to Bhutan at a cost of over Rs 4,000 crore
India to set up two rail projects to Bhutan at a cost of over Rs 4,000 crore

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
 भारत ने भूटान के साथ 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से दो सीमा पार रेल संपर्क स्थापित करने की अपनी योजना के बारे में सोमवार को जानकारी दी.
 
भूटान के साथ व्यापार और आर्थिक जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की यह पहली रेल संपर्क परियोजना है.
 
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भूटान के शहरों गेलेफू और समत्से को क्रमशः असम के कोकराझार और पश्चिम बंगाल के बनारहाट से जोड़ने वाली नयी रेल परियोजनाओं का विवरण सार्वजनिक किया.
 
दोनों परियोजनाओं के तहत, 89 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई जाएगी और अगले चार वर्षों में काम पूरा होने की उम्मीद है.
 
मिस्री ने वैष्णव के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, "भारत और भूटान के बीच असाधारण विश्वास, आपसी सम्मान व समझ पर आधारित रिश्ता है.