आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
राजस्थान की राजधानी जयपुर के सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन महाविद्यालय मैदान में बृहस्पतिवार को 'अपनी सेना को जानें' नामक प्रदर्शनी शुरू हुई।
इस प्रदर्शनी में धनुष, स्वचालित एंटी एयरक्राफ्ट गन, एल-70 तोप, आकाश, ब्रह्मोस, अग्निबाण, अर्जुनमार्क-1, वज्र के अलावा 'ऑपरेशन सिंदूर' में दुश्मन के दांत खट्टे करने वाले कई सैन्य उपकरणों को प्रदर्शित किया गया।
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सेना के अफसरों ने मुख्यमंत्री को प्रदर्शनी में लगाए गए सैन्य उपकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
जयपुर में आम लोगों को सेना के साहस और बलिदान से अवगत कराने के लिए 78वें सेना दिवस के तहत सैन्य हथियारों और उपकरणों की प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। पांच दिन तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में मिसाइल, ड्रोन, सेना के टैंक और 'ऑपरेशन सिंदूर' में इस्तेमाल हुए हथियारों को प्रदर्शित किया गया। सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।