Delhi: Friday prayers held amid tight security, locals hope for return of normalcy
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में भारी पुलिस बल, ड्रोन के जरिये निगरानी, जगह-जगह लगाए गए अवरोधकों तथा सुरक्षा संबंधी अन्य तैयारियों के बीच जुमे की नमाज अदा की गई।
स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से सामान्य व्यावसायिक गतिविधियों को बहाल करने का आग्रह किया।
लोगों का कहना था कि प्रतिबंधों के कारण उन्हें भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
हाल ही में हुई पथराव की घटना के बाद जुमे की नमाज के मद्देनजर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।
बड़ी संख्या में पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवान न केवल मस्जिदों के पास बल्कि संकरी गलियों और प्रमुख चौराहों पर भी तैनात दिखाई दिये।
वरिष्ठ अधिकारी जमीनी स्तर पर व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।
पुलिस के ड्रोन इलाके के ऊपर मंडरा रहे हैं और सीसीटीवी कैमरों से आवाजाही पर नजर रखी जा रही है।
साथ ही, अतिक्रमण मुक्त कराए गये स्थल पर मलबा हटाने का काम भी जारी है।
निवासियों ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों की गलियों में तैनाती के कारण लोग दबी आवाज में बात कर रहे हैं। आवागमन को नियंत्रित करने के लिए कई जगहों पर अवरोधक लगाए गए हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि भारी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद नमाज अदा करने पर कोई प्रतिबंध नहीं था और स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही।