पटना में होटल में लगी आग से 6 की मौत, 45 से अधिक को बचाया गया

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 25-04-2024
Hotel fire in Patna
Hotel fire in Patna

 

पटना. बिहार की राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक होटल में आग लग गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. जबकि, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को पटना जंक्शन के समीप एक होटल में आग लग गई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा और आग बुझाने में जुट गया. 50 से अधिक दमकल के वाहनों के तीन घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

पटना मध्य के पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश ने बताया कि इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं. घटना में झुलसे 20 से अधिक लोगों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

अग्निशमन सेवा की पुलिस महानिदेशक शोभा अहोतकर ने बताया कि अभियान में 200 से अधिक अधिकारियों और फायरमैन को लगाया गया था. होटल में फंसे 45 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना में छह लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि घटना अत्यंत दुखद है. मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. 

 ये भी पढ़ें :   मुसलमान न किराएदार थे, न बाहरी हैं: ईद मिलन समारोह में बोले इंद्रेश कुमार

ये भी पढ़ें :   किशनगंज मुस्लिम बहुल सीट है, मगर 'जीत की चाबी' किसी और के हाथों में