Kerala Governor, Chief Minister pay tribute to Mahatma Gandhi on his 156th birth anniversary
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को महात्मा गांधी की 156वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर आर्लेकर ने राजभवन में राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। शास्त्री की जयंती भी इसी दिन मनाई जाती है।
राजभवन ने एक ‘फेसबुक’ पोस्ट में कहा, ‘‘राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर राजभवन में सत्य, सादगी और राष्ट्र की सेवा के उनके आदर्शों को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।’’
विजयन ने गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए, एक अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी समारोह मनाने की आलोचना की और कहा कि राष्ट्रपिता की हत्या के बाद इस संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। उन्होंने आरएसएस की स्थापना के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक डाक टिकट और 100 रुपये का सिक्का जारी करने के संदर्भ में कहा, ‘‘यह एक ऐसा निर्णय है जो संविधान का अपमान करता है।’’
मुख्यमंत्री ने ‘फेसबुक’ पोस्ट में कहा कि गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर आरएसएस को मान्यता देना यह दर्शाता है कि संघ परिवार राष्ट्रपिता की स्मृति से भी डरा हुआ है.
उन्होंने कहा कि ‘‘आरएसएस की प्रतिक्रियावादी राजनीति बहुलवाद और सह-अस्तित्व से डरती है’’, जो मानवता की उस राजनीति के ठीक विपरीत है जिसे गांधी ने आगे बढ़ाया था। ‘‘एक हिंदुत्व सांप्रदायिक कट्टरपंथी’’ ने गांधी को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी क्योंकि गांधी लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता के लिए समझौते किए बिना खड़े थे.