कश्मीर: शोपियां में तीन ओजीडब्ल्यू जन सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में लिए गए

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 27-12-2025
Kashmir: Three OGWs detained under Public Safety Act in Shopian
Kashmir: Three OGWs detained under Public Safety Act in Shopian

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में तीन संदिग्ध 'ओवर ग्राउंड वर्कर्स' (ओजीडब्ल्यू) को कड़े जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये तीनों व्यक्ति लगातार शांति और सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाली गतिविधियों में शामिल थे और निवारक कार्रवाई के बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे।
 
'ओवर ग्राउंड वर्कर्स' उन लोगों को कहा जाता है जो आतंकवादियों को साजो-सामान और अन्य सहायता प्रदान करते हैं।
 
अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्तियों की पहचान सेडो निवासी ओवैस अहमद लोन, शाहलाटू निवासी माशूक अहमद शाह और चेक चोलैंड निवासी सबजार अहमद गनी के रूप में हुई है।
 
उन्होंने बताया कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शोपियां के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा हिरासत के आदेश जारी किए गए। इसके बाद तीनों को हिरासत में लेकर जम्मू की केंद्रीय जेल कोट भलवाल भेज दिया गया है।