एसआईआर में 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम कट जाने से भाजपा में घमासान मचा : अखिलेश यादव

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 27-12-2025
Deletion of names of 2.89 crore voters from SIR has created uproar in BJP: Akhilesh Yadav
Deletion of names of 2.89 crore voters from SIR has created uproar in BJP: Akhilesh Yadav

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए दावा किया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया में 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम कट जाने से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में घमासान मचा है।

अखिलेश यादव ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, “उत्तर प्रदेश भाजपा में मचे आपसी घमासान का कारण ऊपरी तौर पर भले कोई ‘विद्रोही बैठक’ हो, पर असल कारण ये है कि भाजपाई विधायकों के बीच ये समाचार पहले ही प्रसारित हो चुका है कि एसआईआर में 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम कट गये हैं।”
 
मीडिया में प्रसारित खबरों के मुताबिक, 23 दिसंबर को कुशीनगर जिले से भाजपा विधायक पी. एन. पाठक के लखनऊ स्थित आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी के ब्राह्मण विधायकों की कथित रूप से बैठक हुई।
 
बैठक में पूर्वांचल और बुंदेलखंड के करीब 40 विधायकों ने हिस्सा लिया था हालांकि इस बैठक का कोई ब्यौरा नहीं मिल सका लेकिन इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
 
अखिलेश यादव ने इसी बैठक के संदर्भ को लेकर दावा किया, “बकौल ‘एक वर्ष-शेष’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के लगभग 85-90 प्रतिशत उनके अपने ही वोटर कटे हैं।”