जम्मू-कश्मीर: कठुआ बादल फटने से मौतों पर महबूबा मुफ्ती ने जताया शोक

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 17-08-2025
Jammu and Kashmir: Mehbooba Mufti condoles deaths due to Kathua cloudburst
Jammu and Kashmir: Mehbooba Mufti condoles deaths due to Kathua cloudburst

 

श्रीनगर

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बादल फटने और भूस्खलन से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया।

जिले के राजबाग के जोध घाटी गांव और जंगलोट के बगरा गांव में तड़के बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए।

महबूबा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “कठुआ जिले में बादल फटने से आई बाढ़ में हुई जान-माल की क्षति से गहरा दुख हुआ है। तबाही की शुरुआती खबरें बेहद दिल दहला देने वाली हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे नाजुक हालात में प्रशासन की तत्काल और ठोस कार्रवाई बेहद जरूरी होती है।उन्होंने लिखा, “ऐसे गंभीर समय में हर क्षण अहम होता है, इसलिए प्रशासन की त्वरित कार्रवाई आवश्यक है।”