कटरा (जम्मू-कश्मीर)
जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी धाम के पास भूस्खलन में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परविंदर सिंह ने इसकी पुष्टि की।
भूस्खलन अर्धकुंवारी गुफा मंदिर (इंदरप्रस्थ भोजालय के पास) हुआ, जो वैष्णो देवी धाम की यात्रा मार्ग पर स्थित है।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा—
“अर्धकुंवारी के पास इंदरप्रस्थ भोजालय के समीप भूस्खलन हुआ है। कुछ लोगों के घायल होने की आशंका है। आवश्यक जनशक्ति और मशीनरी के साथ राहत-बचाव अभियान जारी है। जय माता दी।”
लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण रेल सेवाएँ भी प्रभावित हुईं। चक्की नदी में बाढ़ और मिट्टी धंसने से पठानकोट कैंट से कंदरौरी तक डाउन लाइन पर यातायात रोकना पड़ा, जिसके चलते 18 ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं।
गृह मंत्री अमित शाह ने इसे “बेहद दुखद” बताया और कहा कि NDRF की टीमें तुरंत घटनास्थल पर भेजी गई हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा—
“जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की घटना अत्यंत दुखद है। इस संबंध में मैंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जी और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी से बात की है। स्थानीय प्रशासन राहत-बचाव कार्य में जुटा है और NDRF की टीमें भी मौके पर पहुँच रही हैं।”
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा—
“निरंतर बारिश से हुए भूस्खलन में माता वैष्णो देवी धाम पर श्रद्धालुओं की मौत की खबर बेहद दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। अधिकारियों को तुरंत मदद पहुँचाने के निर्देश दिए हैं।”
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी एक्स पर पोस्ट किया—
“मैंने गृह मंत्री अमित शाह जी से फोन पर बात कर जम्मू-कश्मीर की स्थिति, विशेषकर जम्मू संभाग में भारी बारिश से हुए नुकसान और अव्यवस्था की जानकारी दी। जल्द से जल्द फोन और इंटरनेट सेवाएँ बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।”