डोडा (जम्मू-कश्मीर),
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन भी भारी बारिश हो रही है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने डोडा, राजौरी, रियासी, जम्मू, उधमपुर, रामबन और किश्तवाड़ जिलों में गुरुवार के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
सांबा, कठुआ, बडगाम, शोपियां, कुलगाम, बांदीपोरा, बारामूला, पुलवामा और गंदेरबल जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अनंतनाग, श्रीनगर और कुपवाड़ा जिलों के लिए येलो अलर्ट दिया गया है।
भारी बारिश के चलते श्रीनगर में झेलम नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वहीं, राजौरी समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और प्रशासन अलर्ट पर है। तवी और चेनाब नदियां भी उफान पर हैं। चेनाब नदी का पानी बढ़ने से कई घरों में पानी घुस गया है और लोग परेशान हैं।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा था कि 3 सितंबर सुबह 8:30 बजे तक जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है। विभाग ने आने वाले दिनों में उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत उत्तरी भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
भद्रवाह के अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) सुनील कुमार भुट्याल ने बताया कि जम्मू-कश्मीर मौसम विभाग ने भारी बारिश, बादल फटने, भूस्खलन और कीचड़ धंसने की चेतावनी जारी की है। एहतियातन प्रभावित क्षेत्रों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं और लोगों से घरों में रहने तथा नदियों-नालों के किनारे जाने से बचने की अपील की गई है।
उन्होंने कहा, “भद्रवाह में सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है और नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। लोग केवल आपात स्थिति में ही घरों से बाहर निकलें। भद्रवाह-चंबा सड़क मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया है और वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। इस संबंध में चंबा प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। हमारी सभी टीमें अलर्ट पर हैं।”