जम्मू कश्मीर: घोड़े को मार डालने के बारे में झूठी पोस्ट को लेकर फेसबुक पेज एडमिन के खिलाफ मामला दर्ज

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 06-10-2025
Jammu and Kashmir: Case filed against Facebook page admin for false post about horse being killed
Jammu and Kashmir: Case filed against Facebook page admin for false post about horse being killed

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली


 
जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में पुलिस ने एक घोड़े को मार डालने के बारे में झूठी और भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में एक फेसबुक पेज के एडमिन के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, फेसबुक पेज 'कश्मीर स्पीक्स' ने एक मृत घोड़े का वीडियो साझा किया था, जिसमें दावा किया गया था कि इसे इसलिए मार डाला गया ताकि इसका मांस बाजार में बेचा जा सके।
 
पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘‘बडगाम पुलिस ने 'कश्मीर स्पीक्स' नामक फेसबुक पेज के एडमिन के खिलाफ सोशल मीडिया पर गलत और भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।’’
 
पुलिस ने 26 अगस्त को खानसाहिब तहसील के रखाई गांव में एक घोड़े को मार डालने के संबंध में एक मामला दर्ज किया था। मृत घोड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ व्यापक रूप से प्रसारित किया गया था कि जानवर को इसलिए मार डाला गया ताकि उसका मांस बाजार में बेचा जा सके।
 
प्रवक्ता ने बताया कि यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया जब घाटी में कश्मीर के अधिकतर रेस्त्रां में सड़ा हुआ मांस बेचे जाने के सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि घोड़े की मौत की पुलिस जांच में पता चला है कि यह घटना दो पक्षों के बीच विवाद के कारण हुई थी।
 
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, पांच अक्टूबर को यह पता चला कि उक्त फेसबुक पेज पर झूठी सूचना प्रकाशित की गई थी कि अरिजल के बाजार में मांस बेचने के लिए घोड़े को मार डाला गया, जिससे स्थानीय लोगों में अनावश्यक भय और दहशत उत्पन्न हुई।’’
 
पुलिस ने खानसाहिब पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 353-2 (झूठे बयान प्रसारित करना) के तहत एक मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी गई है।