Jaishankar should clarify the position on the 'link' of the accused in the Zubin case with the Ministry of External Affairs: Gogoi
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
मुख्य विपक्षी कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष एवं लोकसभा में पार्टी के उपनेता गौरव गोगोई ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से गायक जुबिन गर्ग की मौत के मामले में एक प्रमुख आरोपी के साथ उनके मंत्रालय के ‘‘संबंध’’ को स्पष्ट करने का आग्रह किया है।
गोगोई ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के इस दावे पर भी जयशंकर से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की कि सिंगापुर में जुबिन की मौत एक हत्या की घटना थी।
जुबिन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय संदिग्ध परिस्थितियों मृत्यु हो गई थी। वह नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (एनईआईएफ), 2025 में भाग लेने के लिए सिंगापुर गए थे।
असम पुलिस की एसआईटी ने इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें महोत्सव के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत भी शामिल हैं।