आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
‘जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल’ के पहले दिन शनिवार को राजस्थान की विरासत, कला और सांस्कृतिक विरासत पर कई सत्र आयोजित हुए। आयोजकों ने यह जानकारी दी।
आयोजकों के अनुसार इस दो दिवसीय महोत्सव की शुरुआत संगीतज्ञ हुल्लास पुरोहित की प्रस्तुति से हुई। उद्घाटन सत्र में पूर्ववर्ती राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह और ‘टीमवर्क आर्ट्स’ के प्रबंध निदेशक संजय के. रॉय ने श्रोताओं को संबोधित किया।
एक बयान के अनुसार इस आयोजन का मकसद जयगढ़ किले को सांस्कृतिक स्थल के तौर पर पेश करना है। महोत्सव का आयोजन ‘टीमवर्क आर्ट्स’ द्वारा पद्मनाभ सिंह के साथ मिलकर किया जा रहा है।
इसके तहत पहले दिन कई अन्य आयोजन भी हुए।