भारत-ब्रिटेन एफटीए से श्रम-प्रधान क्षेत्रों को शुल्क मुक्त पहुंच मिलेगी: गोयल

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 24-07-2025
India-UK FTA will provide duty-free access to labour-intensive sectors: Goyal
India-UK FTA will provide duty-free access to labour-intensive sectors: Goyal

 

नयी दिल्ली

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के तहत चमड़ा, विद्युत मशीनरी, रसायन जैसे कई घरेलू क्षेत्रों को ब्रिटिश बाजार में शुल्क-मुक्त पहुंच मिलेगी, जिससे लगभग 23 अरब डॉलर के नए अवसर पैदा होंगे।

इस व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (सीईटीए) पर गुरुवार को लंदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।

गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया, “लगभग 99 प्रतिशत भारतीय निर्यात के लिए शुल्क-मुक्त पहुंच मिलने से श्रम-प्रधान क्षेत्रों को लगभग 23 अरब डॉलर के अवसर मिलेंगे, जो समावेशिता और लैंगिक समानता के नए युग की शुरुआत करेगा।”

उन्होंने कहा कि कपड़ा, चमड़ा, जूते, रत्न एवं आभूषण, खिलौने और समुद्री उत्पादों से जुड़े एमएसएमई क्षेत्र में काम करने वाले कारीगर, बुनकर और दिहाड़ी मजदूर इससे नई समृद्धि के दौर में प्रवेश करेंगे।

गोयल ने बताया कि इस समझौते के तहत लगभग 95 प्रतिशत कृषि उत्पादों का निर्यात शुल्क-मुक्त होगा, जबकि मछुआरों को 99 प्रतिशत समुद्री उत्पादों के निर्यात पर शून्य शुल्क का लाभ मिलेगा, जिससे उनकी आय बढ़ेगी।