India to host meeting of Asia Pacific Aircraft Accident Investigators from October 28
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
भारत पहली बार 28-31 अक्टूबर तक राष्ट्रीय राजधानी में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के विमान दुर्घटना जांचकर्ताओं की बैठक की मेजबानी करेगा।
रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एशिया प्रशांत दुर्घटना जांच समूह (एपीएसी-एआईजी) में लगभग 90 विमान दुर्घटना जांचकर्ताओं के भाग लेने की उम्मीद है।
नागर विमानन मंत्रालय की ओर से विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) इस बैठक की मेजबानी करेगा।
एशिया प्रशांत क्षेत्र के आईसीएओ (अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन) के सदस्य देशों के प्रतिनिधि, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ इस वार्षिक बैठक में भाग लेते हैं।
बयान में कहा गया, ‘‘भारत पहली बार एपीएसी-एआईजी बैठक की मेजबानी करेगा। इसमें एशिया प्रशांत देशों के विमान दुर्घटना जांच अधिकारियों के साथ-साथ आईसीएओ के लगभग 90 प्रतिनिधि भाग लेंगे।’’
आमतौर पर इस बैठक की मेजबानी एपीएसी क्षेत्र के आईसीएओ के किसी एक सदस्य देश द्वारा की जाती है।
नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू 28 अक्टूबर को इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
बैठक में विमान दुर्घटना जांच के विभिन्न पहलुओं, प्रक्रियाओं और रिपोर्टिंग और अन्य बातों पर चर्चा की जाएगी।
समूह की बैठकों का उद्देश्य दुर्घटना/घटना जांच अधिकारियों के बीच विशेषज्ञता, अनुभव और जानकारी के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है।