भारत-ओमान मुक्त व्यापार समझौता द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊर्जा प्रदान करेगा: प्रधानमंत्री मोदी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 18-12-2025
India-Oman Free Trade Agreement will provide new energy to bilateral relations: PM Modi
India-Oman Free Trade Agreement will provide new energy to bilateral relations: PM Modi

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत और ओमान के बीच व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता (सीईपीए) द्विपक्षीय संबंधों को नया विश्वास एवं ऊर्जा प्रदान करेगा।
 
प्रधानमंत्री ने यहां आयोजित ‘भारत-ओमान व्यापार शिखर सम्मेलन’ में कहा कि यह शिखर सम्मेलन, भारत-ओमान साझेदारी को एक नई दिशा देगा।
 
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ आज हम एक ऐसा ऐतिहासिक निर्णय ले रहे हैं, जिसकी गूंज आने वाले कई दशकों तक सुनाई देगी। व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता (सीईपीए) हमारी साझेदारी को 21वीं सदी में नया विश्वास एवं नई ऊर्जा प्रदान करेगा।’’
 
उन्होंने कहा कि भारत का स्वभाव हमेशा से प्रगतिशील और आत्मनिर्भर रहा है।
 
मोदी ने कहा कि जब भी भारत का विकास होता है, तो इससे उसके मित्र देशों को भी विकास करने में मदद मिलती है। भारत, विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘ यह पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद है। हालांकि, ओमान के लिए यह और भी अधिक फायदेमंद है क्योंकि घनिष्ठ मित्र होने के साथ-साथ हम समुद्री पड़ोसी भी हैं। हमारे लोग एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं। हमारे व्यापारिक संबंधों में विश्वास पीढ़ियों से कायम है और हम एक-दूसरे के बाजारों को बहुत अच्छी तरह समझते हैं।’’
 
मोदी ने ओमान की कंपनियों को वृद्धि गाथा में भागीदार बनने के लिए आमंत्रित किया।