नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत को दो दशक से भी अधिक समय बाद प्रतिष्ठित फीडे वर्ल्ड कप 2025 की मेज़बानी करके बेहद खुशी हो रही है।
प्रधानमंत्री ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि शतरंज युवाओं के बीच तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है और उन्हें विश्वास है कि यह टूर्नामेंट रोमांचक मुकाबलों का गवाह बनेगा तथा दुनिया भर के शीर्ष खिलाड़ियों की प्रतिभा को सामने लाएगा।
उन्होंने कहा, “भारत के लिए यह गर्व का क्षण है कि हम फीडे वर्ल्ड कप 2025 की मेज़बानी कर रहे हैं और वह भी पूरे 20 साल से अधिक समय बाद।”
यह प्रतियोगिता 30 अक्टूबर से 27 नवंबर तक गोवा में आयोजित होगी। टूर्नामेंट में कुल 20 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹166 करोड़) की पुरस्कार राशि रखी गई है और अगले वर्ष के कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए तीन बहुमूल्य स्थान भी दांव पर होंगे।
इस बार के 206 सदस्यीय खिलाड़ी समूह में मौजूदा विश्व चैम्पियन डी. गुकेश, नॉर्वे के दिग्गज मैग्नस कार्लसन, अमेरिका के फैबियानो करूआना, और भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानानंदा समेत कई बड़े नाम शामिल हैं।