India is establishing itself as an innovation hub in the semiconductor sector: SMF President
आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
भारत ने सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में अपनी छवि न केवल ‘बैकएंड असेंबलर’ के रूप में बनाई है बल्कि यह भविष्य में ‘डिजाइन’ एवं नवाचार केंद्र के रूप में भी खुद को स्थापित कर रहा है।
सिंगापुर मैन्युफैक्चरिंग फेडरेशन (एसएमएफ) के अध्यक्ष लेनन टैन ने एक किताब में एक लेख में लिखा कि ‘इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन’ के तहत घोषित रणनीतिक परियोजनाएं ‘डिजाइन’ से लेकर निर्माण तक पूर्ण क्षमता स्थापित करने का स्पष्ट इरादा जाहिर करती हैं।
टैन की ये टिप्पणियां ‘भारत-सिंगापुर साझेदारी के 60 वर्ष पूरे होने का जश्न’ नामक 112 पृष्ठ की ‘कॉफी टेबल बुक’ में प्रकाशित हुईं।
उन्होंने कहा, ‘‘ स्वीकृत निवेश और पहले से ही उत्पादन में लगे शुरुआती स्तर के संयंत्र मजबूत गति को दर्शाते हैं। यह देखकर खुशी होती है कि भारत खुद को न केवल एक ‘बैकएंड असेंबलर’ के रूप में, बल्कि भविष्य में ‘डिजाइन’ एवं नवाचार केंद्र के रूप में स्थापित कर रहा है।’’
टैन ने सिंगापुर में सेमीकंडक्टर उद्योग के मजबूत आधार एवं संयुक्त कौशल विकास, उपकरणों की सुव्यवस्थित आवाजाही तथा चिप डिजाइन में अनुसंधान एवं विकास जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग का भी उल्लेख किया।