भारत मालदीव के लोगों की आकांक्षाओं का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध: प्रधानमंत्री मोदी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 26-07-2025
India is committed to supporting the aspirations of the people of Maldives: PM Modi
India is committed to supporting the aspirations of the people of Maldives: PM Modi

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
 
मोदी का समारोह में शामिल होना दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में सुधार का एक और संकेत है. मालदीव की राजधानी के मध्य में स्थित समारोह स्थल, ‘रिपब्लिक स्क्वायर’ पर राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और उनके मंत्रिमंडल के शीर्ष मंत्रियों ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया.
 
प्रधानमंत्री मोदी, मुइज्जू के बगल में बैठे और मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित 50 मिनट से अधिक समय के कार्यक्रम को देखा. समारोह में सैन्य परेड और बच्चों एवं पारंपरिक कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं. इसमें मालदीव के शीर्ष राजनीतिक और सैन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
 
मोदी ने कहा, ‘‘भारत और मालदीव के बीच गहरी साझेदारी है जो आपसी सम्मान, साझा मूल्यों और सांस्कृतिक एवं आर्थिक आदान-प्रदान के लंबे इतिहास पर आधारित है.’’ उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘हमारे संबंध लगातार आगे बढ़ रहे हैं, जो लोगों के बीच आपसी संपर्क और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग से आकार ले रहे हैं. भारत मालदीव के लोगों की आकांक्षाओं का समर्थन करने और हमारे ग्रह की बेहतरी के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.’’
 
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होना मेरे लिए सम्मान की बात थी। इस महत्वपूर्ण अवसर ने मालदीव के लोगों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और जीवंत भावना को प्रदर्शित किया.’ उन्होंने कहा, ‘‘यह पिछले कुछ वर्षों में देश की परिवर्तन यात्रा का भी प्रतीक है. अपनी प्राचीन समुद्री परंपराओं से लेकर जलवायु परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में वैश्विक नेतृत्व तक, मालदीव ने विश्व मंच पर अपने लिए एक विशिष्ट स्थान बनाया है.’’
 
मोदी ने कहा, ‘‘मालदीव के महान लोगों को मेरी ओर से शुभकामनाएं.’’ विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिसरी समेत प्रधानमंत्री के प्रतिनिधिमंडल के कई सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल हुए. प्रधानमंत्री शुक्रवार को दो दिवसीय यात्रा पर माले पहुंचे थे। उनका मुख्य उद्देश्य मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेना था.
 
मोदी की मालदीव यात्रा को तनाव के दौर के बाद द्विपक्षीय संबंधों में एक बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। द्विपक्षीय संबंधों में यह बदलाव इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि चीन के करीबी माने जाने वाले मुइज्जू नवंबर 2023 में ‘‘इंडिया आउट’’ अभियान के बल पर द्वीपीय राष्ट्र की सत्ता में आए हैं.भारत ने शुक्रवार को मालदीव के लिए 4,850 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा देने की घोषणा की थी और जल्द ही एक मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने पर सहमति व्यक्त की थी। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भारत को मालदीव का ‘‘सबसे भरोसेमंद’’ मित्र होने पर गर्व है.
 
मोदी ने शनिवार को मालदीव में भारतीय समुदाय के लोगों से भी वार्ता की और दोनों देशों के बीच मजबूत और जीवंत संबंधों के निर्माण में उनके योगदान की सराहना की.