भारत, अमेरिका ने एक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 31-10-2025
India and the United States have signed a defense agreement.
India and the United States have signed a defense agreement.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
भारत और अमेरिका ने शुक्रवार को 10 वर्ष के एक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे दोनों देशों के बीच बढ़ते रणनीतिक सामंजस्य का ‘‘संकेत’’ बताया।

यह समझौता कुआलालंपुर में हुई बैठक के दौरान राजनाथ सिंह और उनके अमेरिकी समकक्ष पीटर हेगसेथ के बीच संपन्न हुआ।
 
यह समझौता ऐसे समय पर हुआ है जब अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत शुल्क (टैरिफ) लगाने के बाद दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं।
 
राजनाथ सिंह ने हेगसेथ के साथ बातचीत के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमने 10 साल के लिए ‘यूएस-इंडिया मेजर डिफेंस पार्टनरशिप फ्रेमवर्क’ पर हस्ताक्षर किए हैं। यह हमारे पहले से मजबूत रक्षा सहयोग में एक नए युग की शुरुआत करेगा।’’
 
रक्षा मंत्री ने कहा कि यह समझौता भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों में नीति दिशा प्रदान करेगा।
 
उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे बढ़ते रणनीतिक सामंजस्य का संकेत है और यह साझेदारी के एक नए दशक की शुरुआत करेगा।’’
 
सिंह ने कहा, ‘‘रक्षा क्षेत्र हमारे द्विपक्षीय संबंधों का एक प्रमुख स्तंभ बना रहेगा। हमारी साझेदारी मुक्त, खुला और नियम-आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।’’
 
अमेरिकी रक्षा मंत्री पीटर हेगसेथ ने कहा कि यह समझौता ‘‘हमारी रक्षा साझेदारी को और आगे बढ़ाता है, जो क्षेत्रीय स्थिरता और प्रतिरोध क्षमता का एक आधारस्तंभ है।