इंदिरा जी के बारे में कुछ गलत दिखाया गया होगा, तो हम फिल्म नहीं चलने देंगे : हुसैन दलवई

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 08-01-2025
Hussain Dalwai
Hussain Dalwai

 

मुंबई. महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई ने अभिनेत्री कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म "इमरजेंसी" पर प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि अगर फिल्म में इंदिरा गांधी के बारे में कुछ गलत दिखाया गया, तो वे फिल्म को चलने नहीं देंगे. हुसैन दलवई ने कंगना रनौत पर तंज कसते हुए कहा, "कंगना रनौत कौन हैं? बहुत बड़ी एक्ट्रेस हैं क्या? इनका नाम भी किसी को नहीं पता." दलवाई ने यह भी मांग की है कि कंगना रनौत की फिल्म "इमरजेंसी" के निर्माण के लिए उन्हें पैसे कहां से मिले, इसकी जांच होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कंगना के परिवार पर भी टिप्पणी की और कहा कि कंगना को अच्छे संस्कार नहीं दिए गए हैं.

प्रियंका गांधी को कंगना रनौत द्वारा फिल्म देखने का निमंत्रण देने पर हुसैन दलवई ने कहा कि यह जानबूझकर किया गया है, ताकि कंगना पॉपुलर हो सकें और फिल्म चले. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस फिल्म को न देखें, क्योंकि यह एक "फालतू फिल्म" है.

उन्होंने आगे कहा कि इस बात को बिल्कुल भी खारिज नहीं किया जा सकता है कि संविधान में सभी लोगों को अभिव्यक्ति की आजादी दी गई है. अभिव्यक्ति की आजादी के तहत आप अपने मन के भावों को व्यक्त कर सकते हैं, लेकिन अगर इस फिल्म के जरिए इंदिरा गांधी, जिन्होंने पाकिस्तान को सबक सिखाने का काम किया था, उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया, तो उसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा. हम लोग ऐसी फिल्म को चलने नहीं देंगे. आपको फिल्म बनाने की पूरी आजादी है, लेकिन आपको यह आजादी नहीं है कि किसी की छवि को धूमिल करने का प्रयास करें.