मां के अपमान के लिए मैं राजद-कांग्रेस को क्षमा कर सकता हूं, बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी: PM मोदी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 02-09-2025
I can forgive RJD-Congress for insulting my mother, but the people of Bihar will never forgive them: PM Modi
I can forgive RJD-Congress for insulting my mother, but the people of Bihar will never forgive them: PM Modi

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार में विपक्षी दलों की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के दौरान अपनी दिवंगत मां को कथित तौर पर अपशब्द कहे जाने पर मंगलवार को पहली प्रतिक्रिया व्यक्ति करते हुए कहा कि इस अपमान से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है और व्यक्तिगत तौर पर वह राजद व कांग्रेस को माफ कर सकते हैं, लेकिन राज्य की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.

दरभंगा में हुई उस घटना पर भावुक होते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “मेरी मां का राजनीति से कोई संबंध नहीं था, फिर उनको बुरा क्यों कहा गया? एक बार के लिए मैं उन्हें माफ कर सकता हूं, लेकिन देश की जनता ने कभी किसी की मां का अपमान बर्दाश्त नहीं किया है.
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब बिहार के हर बेटे का कर्तव्य है कि वह राजद–कांग्रेस गठबंधन को उनके इस आचरण के लिए जवाबदेह ठहराए.
 
उन्होंने महिलाओं से भी अपील की कि वे सड़क पर उतरकर इस घटना पर विरोध दर्ज करें और विपक्ष से जवाब मांगें.
 
प्रधानमंत्री मंगलवार को ‘बिहार राज्य जीविका निधि सहकारी संघ लिमिटेड’ का दिल्ली से डिजिटल माध्यम से शुरुआत करने के बाद महिलाओं को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा, “बिहार मां जानकी की धरती है और यहां हमेशा महिलाओं को सम्मान दिया गया है. मेरी मां को राजद–कांग्रेस के मंच से गाली दी गई। यह बिहार की माताओं और बेटियों का अपमान था। राज्य की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.”
 
मोदी ने राजद के शासनकाल को याद करते हुए आरोप लगाया कि उस दौर में अराजकता व्याप्त थी और सबसे ज्यादा पीड़ा माताओं–बहनों को सहनी पड़ती थी.
 
उन्होंने कहा कि दरभंगा की घटना विपक्षी गठबंधन की महिला-द्वेषी मानसिकता को उजागर करती है.
मोदी ने भोजपुरी कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि मां देवी-देवताओं से भी श्रेष्ठ होती है. उन्होंने नवरात्र और छठ पर्व का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस–राजद गठबंधन को “सात बहिनी” और “छठ मैया” से माफी मांगनी चाहिए.
 
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर महिलाओं और पिछड़े वर्गों के उत्थान से नाराज रहने का आरोप लगाया.
 
उन्होंने कहा कि यही वजह है कि वे देश की पहली महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी नीचा दिखाने का कोई अवसर नहीं छोड़ते.