देवघर में भीषण सड़क हादसा: कांवड़ियों से भरी बस की ट्रक से टक्कर, 9 की मौत, कई घायल

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 29-07-2025
Horrible road accident in Deoghar: A bus full of pilgrims collides with a truck, 9 dead, many injured
Horrible road accident in Deoghar: A bus full of pilgrims collides with a truck, 9 dead, many injured

 

देवघर/रांची

झारखंड के देवघर ज़िले में मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में कांवड़ियों से भरी बस की गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

यह हादसा देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित जमुनिया जंगल के पास सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त 32 सीट वाली बस में बड़ी संख्या में कांवड़िए सवार थे। दुमका क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में बताया, “बस और गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक के बीच सीधी टक्कर हुई। प्रारंभिक रिपोर्ट में पांच मौतों की पुष्टि हुई थी, लेकिन बाद में यह संख्या बढ़कर नौ हो गई।”

वहीं, यातायात पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण प्रसाद के अनुसार, घायलों की संख्या अधिक है और उनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एंबुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं। सभी घायलों को देवघर के विभिन्न अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है।

यह हादसा कांवड़ यात्रा के दौरान हुआ, जब श्रद्धालु बोल बम के जयकारों के साथ बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर बढ़ रहे थे। हादसे से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।