उम्मीद है भारत और दक्षिण अफ्रीका फिर टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचेंगे: कॉनराड

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 20-12-2025
Hope India and South Africa reach T20 World Cup final again: Conrad
Hope India and South Africa reach T20 World Cup final again: Conrad

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

 
 दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच शुक्री कॉनराड ने अपनी टीम के भारत दौरे को ‘‘बेहद सफल’’ करार देते हुए उम्मीद जताई कि अगले साल के टी20 विश्व कप के फाइनल में दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी।

भारत टी20 विश्व कप का मौजूदा चैंपियन है। अगला विश्व कप सात फरवरी से आठ मार्च तक भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। भारत ने 2024 में खेले गए पिछले विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था।
 
कॉनराड ने पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका की 30 रन से हार के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं की अभी हमें काफी काम करना होगा लेकिन हमारे खिलाड़ियों को अब एक महीने तक एसए20 में खेलने का मौका मिलेगा। यह उनके कौशल को निखारने के लिए बहुत अच्छी तैयारी होगी ताकि जब वेस्टइंडीज हमारे देश का दौरा करे तो हम उनका सामना करने के लिए तैयार रहें।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘और निश्चित तौर पर आगे विश्व कप भी है जो बड़ा टूर्नामेंट है। हमें भले ही इस टी20 श्रृंखला में मनचाहा परिणाम नहीं मिला लेकिन मुझे उम्मीद है कि हम (भारत और दक्षिण अफ्रीका) फिर से फाइनल में पहुंच सकते हैं। मैं वास्तव में ऐसी उम्मीद कर रहा हूं।’’
 
कॉनराड ने इस सवाल का जवाब देने में कोई संकोच नहीं किया कि क्या यह अब तक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम थी, क्योंकि मेजबान टीम ने शुक्रवार को यहां अपने घरेलू मैदान पर लगातार 18 श्रृंखला में अजेय रहने का सिलसिला जारी रखा।