आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
रिंकू हुड्डा ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तीसरे दिन सोमवार को पुरुषों की भाला फेंक एफ46 स्पर्धा में विश्व रिकॉर्डधारी हमवतन सुंदर सिंह गुर्जर को पछाड़ कर स्वर्ण पदक जीता.
गुर्जर को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
रिंकू ने 66.37 मीटर भाला फेंककर अपना पहला विश्व चैंपियनशिप खिताब जीता जबकि गुर्जर ने 64.76 मीटर भाला फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया.
इस स्पर्धा में शामिल एक अन्य भारतीय अजीत सिंह 61.77 मीटर की दूरी के साथ चौथे स्थान पर रहे। क्यूबा के गिलर्मो वरोना गोंजालेज 63.34 मीटर भाला फेंक कर कांस्य पदक अपने नाम किया.
एफ46 वर्गीकरण उन एथलीटों के लिए है जिनकी भुजाओं में कमजोरी होती है और इसके खिलाड़ी खड़े होकर प्रतिस्पर्धा करते हैं.
इस चैंपियनशिप में अब भारत की पदकों की संख्या पांच ( दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक) हो गयी हैं.