Hindustan Platinum is considering importing used catalysts amidst rising demand in India.
                                
                                    
	आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
	
	
	 
	 कीमती धातुओं के परिशोधन एवं विनिर्माण क्षेत्र की अग्रणी कंपनी हिंदुस्तान प्लेटिनम पश्चिम एशिया, एशिया और यूरोप के तेल शोधन संयंत्रों से ‘स्पेंट कैटेलिस्ट’ यानी उपयोग के बाद बचे उत्प्रेरक आयात करने की संभावनाएं तलाश रही है ताकि भारतीय उद्योगों के लिए आवश्यक धातुओं की दीर्घकालिक आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
	 
	कंपनी के परिशोधन सेवा विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने बताया कि उपयोग किए जा चुके उत्प्रेरकों का आयात देश में औद्योगिक विकास के साथ बढ़ती कीमती धातुओं की मांग को पूरा करने में सहायक होगा।
	 
	उन्होंने कहा, ‘‘ हम नवंबर में फ्रांस के केन्स में होने वाले ‘यूरोपीय रिफाइनिंग टेक्नोलॉजी सम्मेलन’ के दौरान बेल्जियम, जर्मनी, इटली और पोलैंड समेत कई देशों के शोधनकर्ताओं से इन उत्प्रेरकों की खरीद को लेकर बातचीत करेंगे।’’