राजस्थान में कई जगह हुई भारी बारिश

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 26-07-2025
Heavy rain occurred at many places in Rajasthan
Heavy rain occurred at many places in Rajasthan

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

राजस्थान के अनेक हिस्सों में एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी अनेक जगह भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है.
 
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पूर्वी भारत के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र आज झारखंड व आसपास के क्षेत्रों के ऊपर है तथा इसके अगले 24 घंटों में आगे बढ़ने की पूरी संभावना है. इसके प्रभाव से पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में भारी से अतिभारी बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश दौसा में 158 मिलीमीटर दर्ज की गई.
 
आज शनिवार को कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश व अजमेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
 
मौसम केंद्र के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 27 से 28 जुलाई के दौरान कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होगी। पूर्वी राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश का दौर 29-30 जुलाई को भी जारी रहने का अनुमान है.
 
इसी तरह जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी आगामी 4-5 दिन बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने व कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है.