बदायूं. एक वकील ने बताया कि नीलकंठ महादेव मंदिर-जामा मस्जिद इंतिजामिया कमेटी मामले की सुनवाई सोमवार को नहीं हो सकी क्योंकि पीठासीन न्यायाधीश छुट्टी पर थे. मंदिर-मस्जिद विवाद मामले की अगली सुनवाई 20 मार्च को होनी है.
हिंदू पक्ष के वकील विवेक रैंडर ने कहा कि चूंकि सिविल जज सीनियर डिवीजन अमित कुमार आज छुट्टी पर थे, इसलिए सुनवाई नहीं हो सकी. अदालत ने अब अगली तारीख 20 मार्च तय की है.
यह मामला 2022 में तब सुर्खियों में आया, जब अखिल भारत हिंदू महासभा के तत्कालीन संयोजक मुकेश पटेल ने दावा किया कि जामा मस्जिद शम्सी मस्जिद स्थल पर नीलकंठ महादेव मंदिर मौजूद है और उन्होंने ढांचे में पूजा करने की अनुमति मांगी.