कांग्रेस सांसदों ने पहलगाम मुद्दे, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए कार्यस्थगन के नोटिस दिए

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 21-07-2025
Congress MPs give adjournment notices to discuss Pahalgam issue, Operation Sindoor
Congress MPs give adjournment notices to discuss Pahalgam issue, Operation Sindoor

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
 कांग्रेस के कई सांसदों ने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी चिंताओं पर चर्चा की मांग करते हुए सोमवार को दोनों सदनों में कार्यस्थगन के नोटिस दिए.
 
संसद का मानसून सत्र सोमवार (21 जुलाई) से आरंभ हो रहा है और 21 अगस्त तक कुल 21 बैठकें प्रस्तावित हैं.
 
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा में कार्यस्थगन का नोटिस देकर पहलगाम हमले में "सुरक्षा चूक" और ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश नीति के मुद्दे पर चर्चा की मांग की.
 
कांग्रेस के लोकसभा सदस्य अमर सिंह ने नोटिस देकर मांग की है कि सदन में नियत सभी कामकाज को स्थगित कर पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी "सुरक्षा चूक", इसके बाद चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर तथा विदेश नीति के मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए.
 
राज्यसभा में कांग्रेस सदस्य रणदीप सुरजेवाला ने नियम 267 के तहत नोटिस दिया और कहा कि पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित चिंताओं पर सदन में सभी कामकाज को रोककर चर्चा कराई जाए.
 
कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन ने नियम 267 के तहत नोटिस देकर बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर चर्चा की मांग की.
 
कांग्रेस और विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन के 23 अन्य घटक दलों ने फैसला किया है कि वे पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर को अचानक रोके जाने, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावे, बिहार में जारी मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कई अन्य मुद्दों को इस सत्र में प्रमुखता से उठाएंगे.