भारत के साथ सीमा स्थिति पर ‘स्पष्ट’ बातचीत हुई: चीन

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 24-07-2025
Had 'frank' discussions with India on border situation: China
Had 'frank' discussions with India on border situation: China

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

चीन ने बृहस्पतिवार को कहा कि सीमा की स्थिति पर भारत के साथ उसकी कूटनीतिक वार्ता ‘‘स्पष्ट’’ रही.
 
दोनों पक्षों ने बुधवार को नयी दिल्ली में सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय कार्य तंत्र (डब्ल्यूएमसीसी) के ढांचे के तहत बातचीत की.
 
चीन के विदेश मंत्रालय ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इस बातचीत को ‘‘स्पष्ट’’ बताया.
 
मंत्रालय ने कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने चीन-भारत सीमा प्रश्न पर विशेष प्रतिनिधियों (एसआर) की 23वीं बैठक के परिणामों के कार्यान्वयन के संबंध में गहन संवाद पर ध्यान केंद्रित किया और 24वीं बैठक की संयुक्त तैयारी पर सहमत हुए.’
 
डब्ल्यूएमसीसी वार्ता के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि दोनों पक्षों ने ‘‘सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सौहार्द की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया, जिससे द्विपक्षीय संबंध धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं.’’
 
इस बैठक में इस वर्ष के अंत में भारत में होने वाली विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता के अगले संस्करण की भी जमीन तैयार की गई.