गुरदासपुर पुलिस स्टेशन ग्रेनेड हमला मामला: मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 03-12-2025
Gurdaspur police station grenade attack case: Key accused arrested
Gurdaspur police station grenade attack case: Key accused arrested

 

चंडीगढ़

पंजाब पुलिस ने बुधवार को गुरदासपुर शहर पुलिस स्टेशन में हुए ग्रेनेड हमले के मामले में मुख्य आरोपी मोहन् सिंह को गिरफ्तार किया। मोहन् सिंह बठिंडा जिले के रामुवाल का निवासी है।गुरदासपुर पुलिस स्टेशन पर यह हमला 25 नवंबर को हुआ था। इस गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है, जिसे लेकर पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने अपने X पोस्ट में जानकारी साझा की।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मोहन् सिंह पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर शहजाद भट्टी के संपर्क में था और उनके निर्देशों पर पंजाब में आतंक फैलाने के लिए यह हमला अंजाम दिया। डीजीपी ने बताया कि जांच अभी भी सक्रिय है और पूरे नेटवर्क को समाप्त करने के लिए आगे के सुरागों का अनुसंधान किया जा रहा है।

पुलिस ने 1 दिसंबर को इस हमले से जुड़े चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से एक P-86 हैंड ग्रेनेड और दो पिस्तौल बरामद की गई थीं।पुलिस ने स्पष्ट किया कि मामले की जांच जारी है और सभी दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।