बीजापुर (छत्तीसगढ़)
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पांच नक्सली और पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान शहीद हो गया। मुठभेड़ में एक अन्य जवान घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह मुठभेड़ दंतेवाड़ा जिले से सटे गंगालूर क्षेत्र के जंगल में हुई, जब सुरक्षा बल नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे। इस ऑपरेशन में राज्य पुलिस की DRG और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के जवानों के साथ-साथ सीआरपीएफ की कोबरा (Commando Battalion for Resolute Action) इकाई भी शामिल थी।
अभी तक मुठभेड़ स्थल से पांच नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान एक DRG जवान शहीद हुआ जबकि एक घायल जवान को उपचार के लिए सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।
इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ों में कुल 268 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 239 नक्सली बस्तर संभाग में मारे गए हैं, जिसमें बीजापुर और दंतेवाड़ा शामिल हैं, जबकि 27 नक्सली रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में और दो नक्सली दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले में मारे गए।यह मुठभेड़ राज्य में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे सख्त अभियान की सफलता को दर्शाती है।