सरकार ने हिज्ब-उत-तहरीर को घोषित किया आतंकवादी संगठन

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 10-10-2024
Government declared Hizb-ut-Tahrir a terrorist organization
Government declared Hizb-ut-Tahrir a terrorist organization

 

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया. यह संगठन भोले-भाले लोगों को अपनी जाल में फंसाकर उन्हें आतंक की राह पर चलने के लिए उकसाता था.

आरोप है कि यह संगठन पहले तो मासूम युवकों को जिहाद का ककहरा सीखाकर उन्हें अपने संगठन में शामिल कराता था और इसके बाद उन्हें आईएसआईएस में शामिल कराता था. यह संगठन कई देशों में इस्लामिक राज्य स्थापित करना चाहता था. कई आतंकी गतिविधियों में भी इसका हाथ रह चुका है, जिसे देखते हुए इस पर मंत्रालय ने प्रतिबंध लगाया है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज जारी एक अधिसूचना में कहा है कि हिज्ब-उत-तहरीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर नौजवानों को अपने संगठन में शामिल कराता था. इसके बाद उन्हें आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए बाकायदा प्रशिक्षिण तक भी देता था, ताकि दुनियाभर में अशांति फैलाई जाए. बीते दिनों भारत में कई आतंकी गतिविधियों में भी इस संगठन का हाथ रह चुका है.

इससे पहले, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इसी संगठन से जुड़े एक व्यक्ति फैजुल रहमान को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया था. फिलहाल, वह एनआईए की हिरासत में है. पिछले सात दिन से लगातार उससे पूछताछ जारी है.

एनआईए ने भी इस संबंध में बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि कुछ लोग इस संगठन की आड़ में देश में अशांति फैलाना चाहते हैं और अपने इन्हीं मंसूबों को धरातल पर उतारने के लिए युवाओं का इस्तेमाल करना चाहते थे, जिसे देखते हुए अब इस संगठन को प्रतिबंधित कर दिया गया है. 

 

ये भी पढ़ें :   रतन टाटा की विरासत: मदरसा सुधार से 10 लाख बच्चों का भविष्य उज्जवल
ये भी पढ़ें :   पुण्यतिथि विशेष : इंक़लाबी कैप्टन अब्बास अली, आज़ादी के सिपाही, समाजवादी आंदोलन के नायक
ये भी पढ़ें :   बीमारियों के इलाज में आस्था और चिकित्सा पद्धतियों का चयन: होम्योपैथिक, एलोपैथिक, आयुर्वेद और हिक्मत