गूगल विशाखापत्तनम में एआई केंद्र स्थापित करने के लिए 15 अरब डॉलर का करेगी निवेश

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 14-10-2025
Google to invest $15 billion to set up AI centre in Visakhapatnam
Google to invest $15 billion to set up AI centre in Visakhapatnam

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 अमेरिका की कंपनी गूगल अगले पांच वर्ष में विशाखापत्तनम में एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) केंद्र स्थापित करने के लिए 15 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की योजना बना रही है।
 
कंपनी के एक कार्यक्रम में गूगल क्लाउड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) थॉमस कुरियन ने कहा कि यह नया एआई केंद्र... एआई बुनियादी ढांचे, नई डेटा सेंटर क्षमता, बड़े ऊर्जा स्रोतों एवं विस्तारित ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क को एकीकृत करेगा।
 
कुरियन ने कहा, ‘‘ हम विशाखापत्तनम में एआई केंद्र स्थापित करने के लिए अगले पांच वर्ष में 15 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की योजना बना रहे हैं।’’