हंगामा मचाने पर लोकसभा से चार कांग्रेस सांसद निलंबित, लोकसभाध्यक्ष ने कहा, पोस्टर-बैनर न लहराएं

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
लोकसभा में हंगामा
लोकसभा में हंगामा

 

आवाज- द वॉयस/ एजेंसी

लोकसभा से कांग्रेस के चार सदस्यों को निलंबित कर दिया गया है. संसद के मानसून सत्र के दौरान हंगामे को लेकर यह कार्रवाई की गई है. कांग्रेस के इन चार सांसदों में माणिक टैगोर, ज्योतिमनी, टीएन प्रतापन और राम्या हरिदास को पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है.

सोमवार को देश की नई राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु के शपथ समारोह के बाद दो बजे जब लोकसभा  कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष महंगाई, जीएसटी समेत कई मुद्दों पर हंगामा करने लगा. इसके बाद स्पीकर ने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है और सदस्य बैनर, पोस्टर सदन में ना लहराएं. इसके बाद सदन की कार्यवाही 3बजे तक स्थगित हो गई.

सदन में विपक्षी सदस्यों ने जीएसटी की नई दरों और महंगाई के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया. इसी दौरान कुछ सदस्य बैनर, पोस्टर लहराते दिखाई दिए. स्पीकर ने उनको चेतावनी देते हुए कहा कि सदन के कानून का उल्लंघन ना करें.

उधर, राज्यसभा में विपक्ष ने चर्चा के लिए स्थगन नोटिस दिया था लेकिन सरकार ने इसे नामंजूर कर दिया. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रूल 267के तहत स्थगन नोटिस दिया था और सीबीआई और ईडी के 'दुरुपयोग' पर चर्चा की मांग की थी.

इससे पहले दिल्ली के उप राज्यपाल वी के सक्सेना ने आप सरकार की आबकारी नीति के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की थी और मुख्य सचिव से इस पर विस्तार से ब्यौरा मांगा था.