पूर्व नौकरशाह राज कुमार गोयल ने मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ ली

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 15-12-2025
Former bureaucrat Raj Kumar Goyal takes oath as Chief Information Commissioner
Former bureaucrat Raj Kumar Goyal takes oath as Chief Information Commissioner

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी राज कुमार गोयल ने मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) के रूप में और आठ ने सूचना आयुक्त के रूप में सोमवार को शपथ ली। इसी के साथ नौ साल के अंतराल के बाद सूचना आयोग में सभी रिक्तियां भर गई हैं।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति ने इन नियुक्तियों की सिफारिश की थी।
 
राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में गोयल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन और कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
 
गोयल अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम-केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) काडर के 1990 बैच के (सेवानिवृत्त) आईएएस अधिकारी हैं। वह 31 अगस्त को विधि एवं न्याय मंत्रालय के अधीन न्याय विभाग में सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने गृह मंत्रालय में सचिव (सीमा प्रबंधन) के रूप में भी कार्य किया और केंद्र तथा पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रहे।
 
मुख्य सूचना आयुक्त का पद 13 सितंबर को हीरालाल सामरिया का कार्यकाल पूरा होने के बाद रिक्त हुआ था।
 
आयोग की अध्यक्षता मुख्य सूचना आयुक्त करते हैं और इसमें अधिकतम 10 सूचना आयुक्त हो सकते हैं। नव निर्वाचित मुख्य सूचना आयुक्त और आठ सूचना आयुक्तों के कार्यभार संभालने पर नौ वर्षों से अधिक के अंतराल के बाद ऐसा होगा जब आयोग पूरी क्षमता से काम करेगा। वर्तमान में आनंदी रामलिंगम और विनोद कुमार तिवारी सूचना आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं।