जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 15-12-2025
Encounter between terrorists and security forces in Udhampur, Jammu and Kashmir
Encounter between terrorists and security forces in Udhampur, Jammu and Kashmir

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के एक गांव में सोमवार शाम को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू होने की खबर है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
अधिकारियों ने बताया कि जिले के मजालता क्षेत्र के सोआन गांव में गोलीबारी तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े माने जाने वाले आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया।
 
जम्मू संभाग के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी ने बताया कि पुलिस को सुदूर गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की पुख्ता खुफिया जानकारी मिली थी जिसके के बाद कार्रवाई शुरू की गई।
 
अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) की संयुक्त टीम ने सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर अभियान को अंजाम दे रही है।’’
 
अधिकारियों ने बताया कि शाम करीब छह बजे गांव की घेराबंदी की गई और वहां से गोलियों की आवाजें सुनाई दीं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने छिपे हुए आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया।