नई दिल्ली
नेपाल में जारी अस्थिर हालात के बीच भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने बुधवार को भारतीय नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श जारी किया है।
मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय नागरिक फिलहाल नेपाल की गैर-ज़रूरी यात्रा टालें और स्थिति सामान्य होने तक इंतज़ार करें। जो लोग पहले से नेपाल में मौजूद हैं, उन्हें अपने घरों के भीतर सुरक्षित रहने, सड़कों पर न निकलने और नेपाल सरकार तथा काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास की सभी सुरक्षा सलाहों का पालन करने को कहा गया है।
आपातकालीन संपर्क नंबर
भारतीय दूतावास, काठमांडू ने आपात स्थिति के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं –
+977-980 860 2881 (व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध)
+977-981 032 6134 (व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध)
विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया, “वर्तमान में नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपने निवास स्थानों पर ही रहें, सड़कों पर न निकलें और पूरी सतर्कता बरतें।”
कैबिनेट कमेटी की बैठक
नेपाल की स्थिति पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक हुई। यह बैठक पीएम मोदी की हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वेक्षण से लौटने के बाद बुलाई गई।
पीएम मोदी ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर लिखा –“नेपाल में हो रही हिंसा हृदयविदारक है। कई युवाओं की जानें गई हैं, यह अत्यंत दुखद है। नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मैं नेपाल के अपने भाइयों और बहनों से शांति का समर्थन करने की अपील करता हूँ।”
नेपाल में हालात
नेपाल में सरकार विरोधी प्रदर्शनों ने बीते दो दिनों में हिंसक रूप ले लिया है। इन प्रदर्शनों में अब तक कम से कम 19 लोगों की मौत और 500 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। प्रदर्शनकारियों ने संघीय संसद समेत कई सरकारी इमारतों में आग लगा दी।इस बीच नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है।