ठाणे
ठाणे पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो अलग-अलग कार्रवाइयों में लगभग 2.184 किलोग्राम मेफेड्रोन (एमडी) जब्त की है, जिसकी कीमत 3.97 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस सिलसिले में एक फूड डिलीवरी एजेंट और एक राजमिस्त्री को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
पहली कार्रवाई में पुलिस ने 36 वर्षीय इरफान अमानुल्ला शेख को रायगढ़ जिले के उलवे इलाके से गिरफ्तार किया। वह एक नामी फूड डिलीवरी कंपनी के लिए काम करता था। पुलिस के अनुसार, उसके पास से 1.522 किलोग्राम एमडी बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत लगभग 3,04,71,700 रुपये है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमरसिंह जाधव ने मंगलवार को बताया कि एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड को 27 जुलाई को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर शिल डाईघर थाने की सीमा में आने वाले दीवा गांव की ओर जाने वाली सड़क पर जाल बिछाया गया। शाम करीब 5:50 बजे आरोपी को ड्रग्स के साथ पकड़ा गया।
शेख के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस (NDPS) एक्ट, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अब मेफेड्रोन की सप्लाई चेन का पता लगाने में जुटी है।
दूसरी कार्रवाई में क्राइम ब्रांच यूनिट-1 ने 24 जुलाई को कलवा इलाके में भिवंडी-मुंबई चैनल रोड पर जाल बिछाकर मध्य प्रदेश के मंदसौर निवासी 28 वर्षीय राजमिस्त्री शाहरूख सत्तार मेवासी उर्फ रिजवान को पकड़ा। उसकी गाड़ी की तलाशी लेने पर 662 ग्राम एमडी बरामद हुई, जिसकी कीमत 92,68,000 रुपये बताई गई।
पुलिस का मानना है कि रिजवान एक अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करी गिरोह का हिस्सा है। उसे 30 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है और उससे नेटवर्क व ड्रग्स की आपूर्ति रूट को लेकर पूछताछ जारी है।
दोनों कार्रवाइयों में कुल मिलाकर 2.184 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त की गई, जिसकी कीमत 3,97,39,700 रुपये है।
पुलिस उपायुक्त अमरसिंह जाधव ने कहा, “ये ऑपरेशन ठाणे में ड्रग्स के नेटवर्क को खत्म करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। हम तस्करी के पूरे नेटवर्क – कोरियर से लेकर डीलर और सप्लायर तक – सभी को निशाना बना रहे हैं।”