दिल्ली में बाढ़: आप ने उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार पर साधा निशाना

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 04-09-2025
Flood in Delhi: AAP targets Lieutenant Governor and Delhi Government
Flood in Delhi: AAP targets Lieutenant Governor and Delhi Government

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
आम आदमी पार्टी (आप) ने राजधानी में बाढ़ को लेकर उपराज्यपाल वी के सक्सेना और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा तथा जमीनी स्तर पर राहत प्रयासों में उनकी कथित अनुपस्थिति को लेकर सवाल उठाया.
 
दिल्ली सरकार या उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से इस आरोप पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. यमुना का स्तर अपराह्न चार बजे 207.44 मीटर पर था, जो दो बजे से तीन बजे तक 207.45 मीटर पर था.
 
आप की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सवाल उठाया कि क्या भाजपा सरकार ने नालों की सफाई ईमानदारी से की है. उन्होंने यह भी पूछा कि इस बार सक्सेना बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा क्यों नहीं कर रहे हैं.
 
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘उपराज्यपाल साहब इतने ज्ञानी और नदी नालों के विशेषज्ञ हैं। चार इंजन की भाजपा सरकार है, फिर भी दिल्ली डूबी हुई है.
 
उन्होंने लिखा, ‘‘ उपराज्यपाल साहब बतायें। क्या भाजपा सरकार ने ईमानदारी से नालों की सफाई करवायी है? क्या यमुना से गाद हटाया गया? क्या नजफगढ़ नाले की सफाई करवायी है? विशेषज्ञ उपराज्यपाल साहब बतायें कि अगर गाद हटाने का काम ईमानदारी से हुआ है तो दिल्ली क्यों डूबी हुई है? ’’
 
उन्होंने कहा कि गाद हटाने के काम का तीसरे पक्ष से ऑडिट क्यों नहीं करवाया जा रहा है, पूरे मामले पर उपराज्यपाल क्यों चुप हैं.
 
भारद्वाज ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें सक्सेना से स्थिति का जायजा लेने के लिए आगे आने का आह्वान किया। सक्सेना से सवाल करने के लिए, उन्होंने 2023 की कुछ खबरें साझा कीं, जब दिल्ली के कई हिस्से जलमग्न हो गए थे.