कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 27 उड़ानें रद्द, कई अन्य के परिचालन में देरी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 18-12-2025
27 flights cancelled, several others delayed at Delhi airport due to fog
27 flights cancelled, several others delayed at Delhi airport due to fog

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

 
घने कोहरे और उसकी वजह से दृश्यता कम होने के कारण बृहस्पतिवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर विभिन्न एयरलाइन की 27 उड़ानें रद्द कर दी गईं और कई अन्य के परिचालन में देरी हुई। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया, ‘‘घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 16 प्रस्थान और 11 आगमन से जुड़ी अब तक 27 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं।’’
 
बृहस्पतिवार सुबह यात्रियों के लिए जारी एक परामर्श में डायल ने कहा कि घने कोहरे के कारण, ‘‘उड़ान संचालन वर्तमान में कैट (श्रेणी)-तीन की स्थितियों के अंतर्गत आता है। इस तरह की परिस्थितियों में परिचालन में देरी या व्यवधान हो सकता है।’’
 
इस प्रकार के संचालन के लिए न केवल पायलटों को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए बल्कि विमान भी मानकों के अनुरूप होने चाहिए।
 
सीएटी-तीन एक प्रकार के इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) दृष्टिकोण को दर्शाता है जो विमान को बहुत कम दृश्यता जैसे कि कोहरे, बारिश या बर्फबारी की स्थिति में 50 से 200 मीटर की रनवे दृश्य सीमा (आरवीआर) के साथ उतरने की अनुमति देता है।