दक्षिण मुंबई में कपड़ों के शोरूम में आग लगी, आठ लोगों को बचाया गया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 05-05-2025
Fire breaks out at a clothing showroom in South Mumbai; eight people rescued
Fire breaks out at a clothing showroom in South Mumbai; eight people rescued

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली

 
दक्षिण मुंबई के पेडर रोड इलाके में एक रिहायशी इमारत के भूतल पर स्थित कपड़ों के शोरूम में सोमवार सुबह आग लग गई। हालांकि, करीब दो घंटे के प्रयासों के बाद आग पर काबू पा लिया गया। नगर निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
 
उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. छह मंजिला इमारत से आठ लोगों और कुछ पालतू पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब छह बजकर 38 मिनट पर सुखशांति भवन के भूतल पर स्थित शोरूम में आग लग गई. दमकल अधिकारियों ने इमारत की पहली मंजिल से आठ लोगों और चौथी मंजिल से पांच पालतू पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाला.
 
नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि आग बिजली के तार, बिजली के उपकरणों और शोरूम में रखे कपड़ों के भंडार तक ही सीमित रही और पूरा शोरूम धुएं से भर गया. उन्होंने बताया कि दमकल की आठ गाड़ियों और अन्य अग्निशमन वाहनों को मौके पर भेजा गया तथा दो घंटे से अधिक समय तक के प्रयासों के बाद सुबह करीब आठ बजकर 15 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया.
 
अधिकारी ने बताया कि पुलिस, नगर निगम के अधिकारी तथा अन्य एजेंसियों के कर्मचारी ​​भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में बताया कि चूंकि इमारत व्यस्त पेडर रोड पर स्थित है, इसलिए महालक्ष्मी मंदिर जंक्शन से केम्प्स कॉर्नर फ्लाईओवर तक दक्षिण की ओर जाने वाले यातायात पर असर पड़ा है.