वित्त मंत्री सीतारमण, आंध्र के मुख्यमंत्री ने अमरावती में बैंक व बीमा कार्यालयों की रखी आधारशिला

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 28-11-2025
Finance Minister Sitharaman, Andhra CM lay foundation stone for bank and insurance offices in Amaravati
Finance Minister Sitharaman, Andhra CM lay foundation stone for bank and insurance offices in Amaravati

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने संयुक्त रूप से यहां 15 नए बैंक और बीमा कंपनी कार्यालयों की शुक्रवार को आधारशिला रखी।
 
राज्य सरकार के अनुसार, इनमें 1,328 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और इससे 6,541 नई नौकरियों का सृजन होगा।
 

 

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) सहित कई अन्य बैंकों के कार्यालयों की आधारशिला रखी गई।