आवाज द वाॅयस/अलीगढ़
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के डिपार्टमेंट ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा तैयार की गई वार्षिक ई-मैगज़ीन ‘HARF 2025’ का भव्य विमोचन आज विश्वविद्यालय की कुलपति, प्रोफेसर नायमा ख़ातून के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस विशेष अवसर पर विभाग के शिक्षक, छात्र, आमंत्रित अतिथि तथा मैगज़ीन की संपादकीय टीम बड़ी संख्या में उपस्थित रही।
प्रकाशन के लिए विभाग को बधाई देते हुए प्रो. नायमा ख़ातून ने कहा कि सात वर्षों से निरंतर इस साहित्यिक विरासत को जीवित रखना विभाग की गंभीर अकादमिक प्रतिबद्धता और रचनात्मक संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि HARF न केवल छात्रों की शैक्षणिक उत्कृष्टता को मंच प्रदान करता है, बल्कि उनमें रचनात्मक अभिव्यक्ति, आलोचनात्मक दृष्टि और प्रभावी संप्रेषण-कौशल भी विकसित करता है, जो आधुनिक प्रबंधन शिक्षा की मूल आवश्यकताएँ हैं।
कुलपति ने आगे कहा, “HARF 2025 का प्रकाशन यह दर्शाता है कि विभाग केवल मैनेजर तैयार नहीं कर रहा, बल्कि ऐसे सोचने-विचारने वाले नेतृत्वकर्ता विकसित कर रहा है, जो विश्लेषण, संवेदनशीलता और स्पष्ट अभिव्यक्ति—इन तीनों गुणों से परिपूर्ण हों।” उन्होंने संपादकीय टीम, फैकल्टी मार्गदर्शकों और सभी योगदानकर्ताओं की मेहनत की सराहना की।
कार्यक्रम में फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज़ एंड रिसर्च के डीन, प्रो. आयेश फ़ारूक, विभाग की अध्यक्ष एवं लिटरेरी व ई-मैगज़ीन कमेटी की फैकल्टी-इन-चार्ज प्रो. सलमा अहमद, वरिष्ठ शिक्षिका प्रो. फ़ेज़ा तबस्सुम अज्मी, और फैकल्टी-इन-चार्ज डॉ. तारिक़ अज़ीज़ की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने HARF को विभाग की एक सशक्त बौद्धिक एवं रचनात्मक पहचान बताते हुए इसके निरंतर विकास पर प्रसन्नता व्यक्त की।
मैगज़ीन की संपादकीय टीम का नेतृत्व मोहम्मद काशिफ नसीम (एडिटर, HARF 2025) ने किया। उनके साथ संपादन एवं संकलन कार्य में अकबर सिद्दीकी, मरियम अहमद क़ादरी, अरीबा अरिफ, और टीम के अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। HARF 2025 में विद्यार्थियों के लेख, शोध-विश्लेषण, सृजनात्मक रचनाएँ, विभागीय उपलब्धियाँ तथा प्रबंधन से जुड़े समसामयिक विषयों पर विचारोत्तेजक सामग्री शामिल की गई है।
प्रो. सलमा अहमद ने अपने उद्बोधन में कहा कि HARF केवल एक मैगज़ीन नहीं, बल्कि युवाओं के लिए अपनी बौद्धिक क्षमताओं को अभिव्यक्त करने का एक प्रेरक मंच है। उन्होंने कहा कि विभाग हमेशा ऐसी पहलों को प्रोत्साहित करता है, जो छात्रों को व्यापक सोच, बेहतर संवाद कौशल और प्रोफेशनलिज़्म की ओर उन्मुख करती हैं।
समारोह के अंत में संपादकीय टीम ने कुलपति एवं संपूर्ण विभाग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि भविष्य में HARF को और अधिक समृद्ध, शोध-अनुकूल एवं नवोन्मेषी बनाने का प्रयास जारी रहेगा।