आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं शिवसेना के अन्य विधायक रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक के बी हेडगेवार के स्मारक गए।
हालांकि, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अन्य विधायक इस दौरान उनके साथ नहीं थे।
इस यात्रा के दौरान शिवसेना प्रमुख शिंदे ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को उसके गठन के 100 वर्ष पूरे होने पर बधाई दी, वर्तमान आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत को ‘‘सच्चा देशभक्त’’ बताया और कहा कि यह वर्ष ‘‘देशभक्ति की शताब्दी’’ का वर्ष है।
महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र नागपुर में जारी है।
राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान प्रतिवर्ष भाजपा के मंत्री और विधायक रेशिमबाग स्थित स्मृति मंदिर में हेडगेवार और दूसरे संघचालक एम.एस. गोलवलकर के स्मारक पर जाते हैं।
पिछले साल अजित पवार नीत राकांपा के प्रतिनिधियों के तौर पर विधायक राजू कारेमोरे और राजकुमार बडोले ही स्मृति मंदिर गए थे।
रविवार सुबह फडणवीस, शिंदे, राज्य विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, विधान परिषद के सभापति राम शिंदे और भाजपा एवं शिवसेना के कई अन्य विधायकों ने हेडगेवार और गोलवलकर के स्मारक पर श्रद्धांजलि दी।