Eid-ul-Fitr 2023 Date: भारत में किस दिन मनाई जाएगी ईद? जानिए सही तारीख, महत्व और इतिहास

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 10-04-2023
Eid-ul-Fitr 2023 Date: भारत में किस दिन मनाई जाएगी ईद? जानिए सही तारीख, महत्व और इतिहास
Eid-ul-Fitr 2023 Date: भारत में किस दिन मनाई जाएगी ईद? जानिए सही तारीख, महत्व और इतिहास

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

इस समय रमजान का पाक महीना चल रहा है. 23 मार्च को चांद के दीदार के साथ भारत में 24 मार्च से रमजान के महीने की शुरुआत हो गई है. जल्द ही ईद का त्योहार मनाया जाएगा. ईद यानी ईद-उल-फितर मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद खास है. एक महीने तक रोजा रखने के बाद ईद के इंतजार की खुशी अलग ही होती है. इस्लामी कैलेंडर के अनुसार, साल के नौवें महीने में रोजा रखा जाता है और 10वें शव्वाल की पहली तारीख को ईद मनाई जाती है.

इस दिन सभी रोजेदारों के रोजे पूरे हो जाते हैं. हालांकि ईद मनाने की तारीख चांद दिखने के हिसाब से ही मुकम्मल की जाती है. जिस दिन चांद दिखता है, उस दिन को चांद मुबारक कहा जाता है. सऊदी अरब में सबसे पहले ईद की तारीख का एलान किया जाता है.

भारत में कब मनेगी ईद?रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान में ईद की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. पाकिस्तान में ईद की तारीख 22अप्रैल रहेगी. भारत में भी 22अप्रैल को ही ईद मनाई जाने की उम्मीद है. दरअसल, पाकिस्तान में इस साल रमजान अरब देशों के साथ शुरू हुआ था. यानी अरब देशों में पहला रोजा 23मार्च को हुआ था, लेकिन भारत में 24अप्रैल को पहला रोजा रखा गया था. यदि भारत में 21अप्रैल को चांद दिखता है तो फिर 22अप्रैल को ईद मनाई जाएगी. ऐसे में भारत में 29रोजे ही होंगे. वहीं पाकिस्तान और अरब देशों में पूरे 30रोजे हो जाएंगे. 

ईद-उल-फितर का महत्व

मुस्लिम समुदाय के लिए ईद का त्योहार बेहद खास होता है. ये अल्लाह का शुक्रिया अदा करने का दिन होता है. इस्लामिक चंद्र कैलेंडर में नौवां महीना रमजान का है. वहीं दसवां महीना शव्वाल है. शव्वाल का पहला दिन दुनिया भर में ईद-उल-फितर के त्योहार के रूप में मनाया जाता है. शव्वाल का अर्थ है, 'उपवास तोड़ने का त्योहार.'

इस तरह मनाते हैं ईद का त्योहार

ईद वाले दिन सुबह सबसे पहले नमाज अदा की जाती है. इसके बाद खजूर या कुछ मीठा खाते हैं. इस दिन लोग नए कपड़े पहनकर मस्जिद में नमाज अदा करने जाते हैं. साथ ही एक दूसरे से गले मिलकर खुशियां जाहिर करते हैं. सभी रिश्तेदार और दोस्त एक दूसरे के घर जाते हैं. घरों में तरह-तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं.

इतिहास

ईद-उल-फितर या ईद इस्लाम धर्म का प्रमुख त्योहार है. मान्यता है कि इस दिन पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब ने बद्र के युद्ध में जीत हासिल की थी. इस खुशी में ईद मनाई जाती है. मोहम्मद साहब ने कुरान में दो पवित्र दिनों को ईद के लिये निर्धारित किया था. इस तरह से साल में दो बार ईद मनाई जाती है. जिसे ईद-उल-फितर और ईद-उल-अजहा कहा जाता है.