पश्चिमी विक्षोभ का असर : राजस्थान में अनेक जगह भारी बारिश

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 06-10-2025
Effect of western disturbance: Heavy rain at many places in Rajasthan
Effect of western disturbance: Heavy rain at many places in Rajasthan

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में बारिश का नया दौर शुरू हो गया है और बीते चौबीस घंटे में अनेक जगह भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने सोमवार को भी अनेक जगह भारी बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।
 
इसके अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सोमवार सुबह तक बीते 24 घंटों में बीकानेर, कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हुई। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक 100 मिलीमीटर बारिश भैंसरोडगढ़, चित्तौड़गढ़ में हुई तथा पश्चिमी राजस्थान के रावतसर, हनुमानगढ़ में 67 मिलीमीटर दर्ज की गई।
 
राजधानी जयपुर सहित कई शहरों में सोमवार सुबह से ही बादल गरजने लगे, और बूंदाबांदी व बारिश का दौर शुरू हो गया।
 
मौसम केंद्र जयपुर का कहना है कि इस विक्षोभ का सर्वाधिक प्रभाव सोमवार को राज्य के अधिकतर भागों में रहेगा। आज जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से तेज हवाएं चलने, मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।
 
इस दौरान शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर, बीकानेर, अजमेर तथा भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की चेतावनी है ।
 
वहीं कल सात अक्टूबर को जोधपुर, बीकानेर संभाग में बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने का अनुमान है। आठ अक्टूबर से राज्य के ज्यादातर भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी आने और आगामी एक सप्ताह के दौरान अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
 
इस बारिश के असर से आगामी दिनों में तापमान में 3-5 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है।