नेपाल में भूकंप के दो बार झटके महसूस किए गए, किसी नुकसान की खबर नहीं

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 02-09-2025
Earthquake tremors felt twice in Nepal, no damage reported
Earthquake tremors felt twice in Nepal, no damage reported

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
 नेपाल में कम तीव्रता वाले भूकंप के दो बार झटके महसूस किए गए आए, लेकिन इसमें किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
 
राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, गोरखा जिले में सुबह 6.15 बजे चार तीव्रता का भूकंप आया था.
 
भूकंप का केंद्र काठमांडू से 150 किलोमीटर पश्चिम में गोरखा के हंसपुर में स्थित था.
 
नेपाल में अपराह्न 3.15 बजे एक और भूकंप आया जिसकी तीव्रता 4.1 मापी गई, जिसका केंद्र दोलखा जिले के लापिलांग में स्थित था.
 
दोलखा काठमांडू से 180 किलोमीटर पूर्व में स्थित है.