दोहा से हांगकांग जा रही फ्लाइट तकनीकी खराबी के चलते अहमदाबाद डायवर्ट, सुरक्षित लैंडिंग

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 14-10-2025
Doha-Hong Kong flight diverted to Ahmedabad due to technical snag, landed safely
Doha-Hong Kong flight diverted to Ahmedabad due to technical snag, landed safely

 

अहमदाबाद

कतर एयरवेज की एक हांगकांग जा रही उड़ान को मंगलवार को तकनीकी खराबी के चलते मध्य-उड़ान में एहतियातन अहमदाबाद एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। एयरपोर्ट अधिकारियों ने जानकारी दी कि विमान ने दोहा के हमद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह करीब 9 बजे उड़ान भरी थी।

यह उड़ान संख्या QR816 थी, जिसे दोपहर करीब 2:40 बजे अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (SVPIA) पर सुरक्षित उतारा गया। एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया,“मध्य-उड़ान में तकनीकी खराबी के संकेत मिलने पर सुरक्षा के लिहाज से फ्लाइट को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया। विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की और सभी यात्री सुरक्षित हैं।”

विमान की पूरी तकनीकी जांच के बाद ही उड़ान को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा।कतर एयरवेज की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यह उड़ान शाम 5:30 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 से हांगकांग के लिए दोबारा रवाना होने की संभावना है।

अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी टीम विमान की जांच में जुटी है और किसी भी तरह की आपात स्थिति नहीं बनी। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।